अगवानन्ह जब दीखि बराता,उर आनंदु पुलक भर गाता

Support us By Sharing

डीग शहर में निकली भगवान राम की बरात, शहरवासियों ने की पुष्प वर्षा कर स्वागत

डीग 4 अक्टूबर| शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के सामने आयोजित हो रही श्री रामलीला महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को डीग शहर में बड़े ही धूमधाम के साथ में भगवान राम ,लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न यात्रा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने चारों भाइयों की आरती उतारकर राम बरात को प्रस्थान कराया।
कमेटी के पदाधिकारी सूर्यमान शास्त्री अधिष्ठाता काव्य पाराशर तन्नू पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि राम बरात लक्ष्मण मंदिर से होते हुए घन्टा घर,किला दरवाजा, गणेश मंदिर, होते हुए रामलीला पाडांल पहुंची।जहां चारों भाईयों का विवाह समारोह मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ।
शोभायात्रा में गणेश जी,मां दुर्गा,शिव पार्वती,दशरथ,सहित भगवान के स्वरुपों से सजी झांकियों के साथ बग्गी में बिराजे भगवान राम सहित चारों भाईयों की शहर वासियों द्वारा द्वारा जगह जगह जलपान कराते हुए पुष्प वर्षा की और ठाकुर जी की आरती उतारी गई।
शोभायात्रा में गुलजार भाई धौलपुर राज बैण्ड़,कलुआ शहनाई राया,पट्टेवाजी राधा कुण्ड,बंगाली साधु संत आकर्षक का केंद्र रहे।इस मौके पर रामलीला कमेटी मुख्य संरक्षक लक्ष्मण मंदिर के महंत पंडित मुरारी लाल पाराशर,अधिष्ठाता सूर्य भान शास्त्री,उप अधिष्ठाता जीतेंद्र पाराशर जीतू, लक्ष्मीकांत शास्त्री अध्यक्ष इन्द्रमोहन वशिष्ठ लाला,नीटू पाराशर,अमित अग्रवाल,मनोज बीड़ी वाले कन्हैया पडित विष्णु शर्मा नाहरोली गणेशा पन्डित विवेकपाराशर,पंकज पाराशर, मोहित पाराशर,रवि शर्मा,ओमा पंडित,पंकज सौखिया, कौस्तुभ उपाध्याय,सोनू शर्मा,राहुल पाराशर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Support us By Sharing