अपने परिवार से बिछड़े बालक को अब अपनों का इंतजार, पुलिस ने नहीं सुनी तो पत्रकारों ने की मदद
बयाना 10 जुलाई। अपने परिवार से बिछड़े एक बालक को अब अपने माता-पिता व परिजनों से मिलने का इंतजार है। यह बालक रविवार देर शाम को हिंडौन से बयाना आ रहे बयाना के गांव इमलिया निवासी शिवराम पटेल को बस में रोता बिलखता मिला तो वह उसे अपने साथ बयाना ले आया और थाने लेकर पहुंचा तो पुलिस ने भी कोई मदद करने के बजाएं उसे वापस लौटा दिया । आज यह ग्रामीण इस बालक को फिर पुलिस थाने लेकर पहुंचा तो उसे फिर बेरुखी से लौटा दिया। यह ग्रामीण जब इस बालक की मदद के लिए पत्रकारों के पास पहुंचा तो पत्रकारों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाते हुए उसे बयाना के एक बाल आश्रय गृह में रखा है। यह बालक अपना नाम शिवा पिता का नाम मोहन जाटव व गांव कुशाय तहसील गंगापुर सिटी बता रहा है। अब पत्रकार सामूहिक रूप से सोशल मीडिया पर मैसेज कर इस बालक के परिजनों की तलाश कर उसे उसके परिजनों से मिलाने के प्रयास में जुटे हैं। इधर पुलिस की मानें तो बालक के परिजनों की तलाश के लिए संबंधित थानों को वायरलेस मैसेज कर दिया गया है। शीघ्र ही बालक को परिजनों से मिलाया जाएगा।