जब कही से न्याय की उम्मीद नहीं तो न्याय कारी गोलज्यू देवता के दरवार में लगाई छात्र नेताओं ने अर्जी


कहा जल्दी करा दोगोल्ज्यू देवता छात्र संघ चुनाव

नैनीताल।ललित जोशी/ हर्षित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल डीएसबी समेत पूरे उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित ना होने से परेशान संभावित छात्र नेताओं ने न्यायकारी गोल्जू देवता के मंदिर घोड़ाखाल में अपनी अर्जी दाखिल कर गोल्जू देवता से चुनाव जल्दी कराये जाने के लिए प्राथर्ना की।
कहा जाता है जब कही भी न्याय नहीं मिलता है तो गोलज्यू के दरवार में विनती की जाती है।
उत्तराखंड में गोल्ज्यू देवता के यहां अर्जी दाखिल की जाती है और न्याय कारी देवता लोगों की विनती पर अमल करते हैं।

इस मौके में छात्र नेता आशीष कबड़वाल ने कहा कि हमने भगवान से प्रार्थना की है कि न्यायकारी गोल्जू देवता हम छात्रों की समस्या का समाधान कर, प्रशासन को सद्बुद्धि दे ताकि वो हमारे छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द पुर्ण कराए।
इस मौके में आशीष कबड़वाल, कमलेश चंद्र, करन और अभिषेक उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  फायर सीजन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जायेगा: चन्द्र शेखर जोशी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now