कामयाबी जब मिले तो दूर तक कोहराम हो


विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाने कार्यशाला

बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, टिमेड़ा बड़ा में सोमवार को विद्यार्थियों को आत्मविश्वास जगाने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि देश की प्रख्यात शिक्षाविद शायरा मेहर ज़हीन ‘माही’ रही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘इस कदर हो ख़ामशी मेहनत में अपनी ऐ मेहर, कामयाबी जब मिले तो दूर तक कोहराम हो’। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि समस्याएं, परेशानियां हमारी क्षमताओं को निखारती हैं। आयोजन के आरम्भ में संस्थाप्रधान कन्हैया लाल डोडियार ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों का पुष्पमाला से व्याख्याता विनोद भाभोर , वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरसिंग खड़िया ने किया जबकि संचालन वालेंग पटेल ने किया।
इस अवसर पर करण सिंह चरपोटा, ललित कुमार गायरी, बदजी मईडा, कमलेश बारिया, महेंद्र सिंह राणावत, दिनेश राणा, गंगजी वडखिया, खेमचंद कटारा, एंजेला बामनिया, संगीता भगोरा, किशोरकुमार यादव, विजय प्रजापत, हरलाल परगी आदि ने विचार व्यक्त करने के साथ ही व्यवस्थाओं में सहयोग किया और प्रधानमंत्री जी की परीक्षा पर चर्चा आयोजन का सजीव प्रसारण सामूहिक रूप से विद्यार्थियों को बताया और मानसिक रूप से मजबूत बनकर परीक्षा का दबाव दूर करने के टिप्स प्रदान किए।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में दो घरों से बाइक एवं जेवरात चुराए
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now