मेला अधिकारी ने महाकुंभ के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित को दिए दिशा निर्देश
प्रयागराज। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने रविवार को महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वाराणसी रोड पर जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे आर0ओ0बी, सूबेदारगंज आर0ओ0बी, एयरपोर्ट रोड, अलोपी बाग फ्लाईओवर तथा अंदावा कनिहार आर0यू0बी, जिसका कार्य आज से प्रारंभ हुआ है, का निरीक्षण किया तथा सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पचदेवरा करछना गौहनिया मार्ग के पूर्वो खास से करछना रेलवे स्टेशन रामपुर होते हुए नैनी बंदरगाह औद्योगिक क्षेत्र तक संपर्क मार्ग का भी निरीक्षण किया। सड़क निर्माण के कार्य अधोमानक पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस देते हुए सड़क को फिर से बनाने के निर्देश दिए तथा गुणवत्ता में सुधार न पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई।निरीक्षण के पश्चात मेला अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की जिसमें महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत चेक्ड प्लेट्स एवं पांटून की डिमांड का आकंलन कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने, एयरपोर्ट रोड पर ग्रीन बेल्ट विकसित करते हुए यूटिलिटी शिफ्टिंग कराने, लटकते हुए तारों को हटाने, सड़क किनारे बेंच लगाने/अन्य सौंदरीकरण के कार्यों को कराने तथा सर्किट हाउस में रिनोवेशन/विस्तार कराने पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त अलोपी बाग फ्लाईओवर पर एक नई लेन बनाने के प्रस्ताव के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा नीचे एक सर्विस रोड बनाने के प्रस्ताव का स्टीमेट बनाते हुए 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करने को भी कहा गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।