राष्ट्र हित के ध्येय के साथ 4000 किलोमीटर कि यात्रा तय करेंगे कार्यकर्ता
गंगापुर सिटी | आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 4000 हजार किलोमीटर कि यात्रा तय कर लोकसभा चुनावों में भाजपा कि प्रचंड विजय होने कि संकल्पना व मन्नत लेकर चले ऐसे महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के शिव शिंदे व गंगापुर सिटी के भुवनेश जागा का युवा नेता व पूर्व जिला सह-संयोजक भाजपा युवा मोर्चा नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में माला पहनाकर अभिनन्दन किया।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि ‘भाजपा के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य से संकल्पित होकर महाराष्ट्र प्रांत के छत्रपति संभाजीनगर से चलते हुए लगभग 1300 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर आगे मथुरा , हरिद्वार , केदारनाथ , बद्रीनाथ , तुंगनाथ व इसके बाद अयोध्या काशी विश्वनाथ तक का लगभग 4000 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे।इस कार्य मे गंगापुर सिटी के भुवनेश जागा ने भी शिव शिंदे का साथ चलना तय करते हुए लगभग 3000 किलोमीटर चलना तय किया है।इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों सनातनी बन्धुओ का माल्यार्पण कर इस पुनीत कार्य हेतु हौसला अफजाई का कार्य किया।इसी दौरान महाकाल व जय श्री राम के उद्घोषणाओं के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।स्वागत करने वालो में युवा नेता व पूर्व जिला सह-संयोजक नागेश कुमार शर्मा , सत्या पंडित , शुभम मीणा , अजय जैमिनी , कौशल जांगिड़ , देव त्रिवेदी , समेत कई ग्रामीण बन्धु साथ मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।