गंगापुर सिटी से रवाना होते समय भाजपा युवा मोर्चा ने किया सम्मान-अभिनन्दन


राष्ट्र हित के ध्येय के साथ 4000 किलोमीटर कि यात्रा तय करेंगे कार्यकर्ता

गंगापुर सिटी | आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 4000 हजार किलोमीटर कि यात्रा तय कर लोकसभा चुनावों में भाजपा कि प्रचंड विजय होने कि संकल्पना व मन्नत लेकर चले ऐसे महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के शिव शिंदे व गंगापुर सिटी के भुवनेश जागा का युवा नेता व पूर्व जिला सह-संयोजक भाजपा युवा मोर्चा नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में माला पहनाकर अभिनन्दन किया।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि ‘भाजपा के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य से संकल्पित होकर महाराष्ट्र प्रांत के छत्रपति संभाजीनगर से चलते हुए लगभग 1300 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर आगे मथुरा , हरिद्वार , केदारनाथ , बद्रीनाथ , तुंगनाथ व इसके बाद अयोध्या काशी विश्वनाथ तक का लगभग 4000 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे।इस कार्य मे गंगापुर सिटी के भुवनेश जागा ने भी शिव शिंदे का साथ चलना तय करते हुए लगभग 3000 किलोमीटर चलना तय किया है।इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों सनातनी बन्धुओ का माल्यार्पण कर इस पुनीत कार्य हेतु हौसला अफजाई का कार्य किया।इसी दौरान महाकाल व जय श्री राम के उद्घोषणाओं के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।स्वागत करने वालो में युवा नेता व पूर्व जिला सह-संयोजक नागेश कुमार शर्मा , सत्या पंडित , शुभम मीणा , अजय जैमिनी , कौशल जांगिड़ , देव त्रिवेदी , समेत कई ग्रामीण बन्धु साथ मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now