जहां डीएसबी परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा था वही बाहर से छात्र नेता विरोध कर धन सिंह रावत गो बेक के नारे लगाते हुए दिखाई दिये


नैनीताल।ललित जोशी/हर्षित जोशी। कुमाऊँ विश्विद्यालय का जहां डीएसबी कॉलेज परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा है । वही छात्र संघ चुनाव समय से न होने से रूष्ट छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वापस जाओ गो बैक के नारे लगाए। वही कहि छात्र नेताओं का यह भी कहना है छात्र छात्राएं बिल्कुल अंधेरे में पेपर देने को विवश हो रहे। वही कुमाऊँ विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा एक दिन के दीक्षांत समारोह में हजारों की विधुत लाइट लगाकर जाने क्या दिखाना चाहते हैं। जबकि दीक्षांत समारोह दिन में किया गया। यह बेफालतू का खर्चा किसलिए किया गया ।यह छात्र नेताओं के गले नही उत्तर रहा। फिलहाल सभी छात्र नेताओं को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर वाहन में बैठाकर अंयत्र ले जाया गया।


यह भी पढ़ें :  Kedarnath Jyotirlinga: देवी-देवता करने आते है, भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now