गोवंश को बचाने की जुगत में सड़क किनारे खडे ट्रक से स्लीपर बस की भिड़ंत, हादसे में करीब 21 जनें घायल


15 घायलों को कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती, आगरा-जयपुर राजमार्ग पर डहरामोड़ के समीप हादसा

नदबई, 23 जनवरी।आगरा-जयपुर राजमार्ग पर डहरामोड़ के समीप गुरुवार तड़के करीब तीन बजे बेसहारा गोवंश को बचाने की जुगत में सडक किनारे खडे ट्रक से स्लीपर बस की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बस में सवार करीब 21 जनें घायल हो गए। हादसे के दौरान तेज धमाका होने व बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुन, डहरामोड़ चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच, घायलों को मशक्कत कर बस से निकाला। बाद में डहरामोड, नदबई, बांसी 108 एम्बूलेंस व हाइवे एम्बूलेंस से 15 घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जबकि, छह अन्य घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।
उधर, स्लीपर बस को ट्रक से टकराने के बाद सडक के बीच डिवाइडर पर चढऩे से राजमार्ग पर वाहनों का संचालन बाधित हो गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से स्लीपर बस को हटाते हुए करीब आधा घण्टे बाद वाहनों का संचालन शुरु कराते हुए दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से कब्जे में ले लिया। सूत्रों की मानें तो धौलपुर निवासी बस चालक दयाशंकर शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा व परिचालक राजा पुत्र फरीदा, बस में जयपुर से सवारी लेकर धौलपुर जा रहा। इसी दौरान डहरामोड़ के समीप सड़क पर घूम रहे गोवंश को बचाने की जुगत में बस की सडक किनारे खडे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसके चलते चालक-परिचालक सहित बस में सवार करीब २१ जनें घायल हो गए। उधर, देर रात अचानक हुए हादसे से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गौरतलब है कि, डीजल खत्म होने के चलते ट्रक सड़क किनारे खडा हुआ था। हालंाकि, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।

Also Read :  सूने मकान को दिन दहाड़े चोरो ने बनाया निशाना लाखो की चोरी

हादसे में स्लीपर बस में सवार घायल:- सूत्रों की मानें तो सड़क हादसे में चालक दयाशंकर शर्मा व परिचालक राजा सहित बस में सवार धौलपुर निवासी सर्वेश पत्नी केशव कुशवाह, जयवीर ठाकुर पुत्र दीनानाथ, वीकेश जाटव पुत्र रामलाल जाटव, नसीम पत्नी खलील, शाहरुख पुत्र खलील, अरुण पुत्र जगराम एवं आगरा निवासी राजू सिंह पुत्र शिवगणेश, आकाश प्रजापत पुत्र प्रेमसिंह, जलसिंह पुत्र मानसिंह, रविन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह, योगेश पुत्र मांगेलाल, कुंवरपाल पुत्र जसवंत, बच्चन सिंह पुत्र अशरफी घायल हो गए। हादसे में घायल चालक को गंभीर स्थिति में जयपुर रैफर किया गया। जबकि, छह अन्य घायलों का चिकित्साकर्मियों ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now