सवाई माधोपुर की चारों विधानसभा सीट पर है किसकी बढ़त, गंगापुर में त्रिकोणीय मुकाबला
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 30 नवम्बर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर को मतदान हो चुका है। मतदान के बाद सवाई माधोपुर की चारों विधानसभा सीटों में 3 सीटों पर एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा बढ़त बनाये हुए है। अब बाकि बची गंगापुर सीट तो यहाँ एग्जिट पोल के अनुसार त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।
सवाई माधोपुर से कोंग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार, भाजपा के डा. किरोड़ीलाल मीणा और निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा में जबरदस्त टक्कर बताई जा रही है लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा प्रत्याशी सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से डॉक्टर किरोडी लाल मीणा चुनाव जीत कर आ सकते है। इसी प्रकार यदि खंडार की बात करें तो जीतेन्द्र गोठवाल भी बढ़त बनाये हुए है। बामनवास विधानसभा सीट पर शुरु से ही भाजपा के राजेन्द्र मीणा बढ़त बनाये हुए है।
सोच के परे गंगापुर सिटी से आ सकते हैं, चौंकाने वाले नतीजे
गंगापुर सिटी विधानसभा सीट से अभी तक लोगों के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया है कि गंगापुर सिटी से आखिर कौन विधायक बनेगा…?
गंगापुर सीट से लोग नहीं लगा पा रहे आंकलन
यदि गंगापुर सीट पर लोगों के आंकलन के बारे में बात करें तो अभी तक सभी लोग अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहें है। यदि यहाँ के चुनाव की बात की जाये तो पूरा चुनाव जातीय आधार पर दिखाई दिया। यदि कोंग्रेस प्रत्याशी रामकेश मीणा की बात करें तो मीणा समाज और कोंग्रेस का परम्परगत मुस्लिम समाज के वोटरों के अलावा कुछ प्रतिशत और समाजों से भी कुछ वोट हांसिल किये है। इधर यदि वोटरों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर की बात करें तो गुर्जर समाज के साथ-साथ भाजपा का बड़ा वोटर जोकि गंगापुर सिटी शहर के लोगों का माना जाता है। ये मानसिंह गुर्जर के साथ जाने की लोग बात करते हुए दिखाई दिए। यदि निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल सैनी की बात करें तो लोगों के अनुसार सैनी समाज के आलावा शहर के वोटर भी सीएल सैनी के साथ जाते हुए दिख रहे है।चुनावों में प्रचार की बात करें तो चुनाव प्रचार के पूरे राजस्थान में चर्चे रहे। यहाँ तक कि गंगापुर सिटी में हुई अशोक गहलोत की सभा में खुद अशोक गहलोत भी निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल सैनी का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने भी अपने उद्बोधन में सैनी साहब कहकर संबोधित किया और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकेश बैरवा की बात करें तो लोगों के आंकलन के अनुसार तो एससी समाज का बड़ा वोट बैंक मुकेश बैरवा के साथ होने का दावा किया जा रहा है।
यदि स्पष्ट बात करें तो अभी तक लोग यहाँ के गुणा भाग नहीं कर पाए है। सभी लोग अपने अपने प्रत्याशियों की जीत का बड़ा दावा कर रहे है। गंगापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामकेश मीणा, भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर, निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल सैनी में त्रिकोणीय मुकाबला स्पष्ट दिखाई दे रहा है। लेकिन आये हुए रुझानों के अनुसार कहा जा रहा है कि गंगापुर सीट का शहर के मतदाता ही फैंसला करते है और यहाँ Aawaz Aapki News के द्वारा किये गए सर्वे और शहर के मतदाताओं के अनुसार शहर के मतदाताओं का प्रतिशत 45 फीसदी, 35 फीसदी और 20 फीसदी रहा है। अब गंगापुर सिटी से कौन विधायक बनेगा यह तो 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आने के बाद ही फैसला होगा।
नोट : यह खबर एग्जिट पोल के आधार पर लिखी गई है।
निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके वोट करें
राजस्थान में किसकी सरकार; चलेगा मोदी का ‘मैजिक’ या गहलोत की ‘जादूगरी’

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.