श्वेतपत्र जारी करे सरकार
सवाई माधोपुर 11 दिसम्बर। आपातकाल के समय के राजनीतिक बंदियों के संगठन लोकतंत्र रक्षा मंच राजस्थान जिला सवाई माधोपुर की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष बजरंगलाल जाट के नेतृत्व में लोकतंत्र सेनानियों के शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि संविधान का हत्यारा कौन है ? इसकी निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए एक श्वेत पत्र जारी किया जावे एवं इस निमित्त एक जांच आयोग का गठन किया जाए।
उन्होने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आपातकाल योद्धाओं को भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया जावे तथा उन्हें स्वतंत्रता सेनानी के समकक्ष दर्जा दिया जाए। जिससे युवा पीढ़ी को लोकतंत्र के प्रति सजग रहने की प्रेरणा मिल सके। संविधान के 42 वें संशोधन को निरस्त किया जावे ताकि संविधान के मूल स्वरूप की रक्षा की जा सके। आपातकाल के समय की गई ज्यादतियों की जांच के लिए भारत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेसी शाह की अध्यक्षता में गठित आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जावे। जिससे तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा संविधान और लोकतंत्र की हत्या के लिए किए गए कुप्रयासों को जनता के सामने लाया जा सके।
ज्ञापन देने वाले शिष्ट मंडल में लोकतंत्र रक्षा मंच राजस्थान जिला सवाई माधोपुर के पदाधिकारी एवं लोकतंत्र सेनानी बजरंग लाल जाट, मोतीलाल जाट डॉ भारत मथुरिया, प्रहलाद मथुरिया हरीश शर्मा, मुरारी लाल मंगल एवं युगल बिहारी शर्मा उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।