प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। बारा विधायक डॉ वाचस्पति के अथक प्रयास से कपारी ज़ोरवट शंकरगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया।बता दें कि शंकरगढ़ के व्यापारियों और किसानों की मांग पर विधायक डॉ वाचस्पति ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर सड़क के चौंडीकरण की मांग की थी जिसे विभाग से मंजूरी मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में काम को शुरू किया।जिसमें प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, संदीप पटेल, राजकुमार पटेल, कमलेश मलईहा, राजू द्विवेदी सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।