तिरुपति प्रसाद षड़यंत्र का बांसवाड़ा में व्यापक विरोध जारी

Support us By Sharing

सर्व सनातन समाज की ओर से किया गया प्रदर्शन, जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन

बांसवाड़ा| तिरुपति प्रसाद घटना को लेकर बांसवाड़ा जिले में व्यापक विरोध जारी है। बुधवार को विप्र फाउण्डेशन के आह्वान पर सर्व सनातनी समाजों की ओर से सनातन धर्म सभा के नेतृत्व में बड़ा रामद्वारा के प्रधान संत रामप्रकाश रामस्नेही महाराज के सान्निध्य में विरोध प्रदर्शन के बाद तिरुपति मामले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपे गए। समस्त सनातन समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्र हुए, जहाँ भगवान श्री त्रम्बकेश्वर के दर्शन के उपरान्त ये आक्रोश जुलूस के रूप में जमकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपे। इस अवसर पर बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश रामस्नेही महाराज, सनातन धर्म सभा के संयोजक भुवन मुकुंद पंड्या, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी एवं जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी, एडवोकेट दीपक जोशी,जयगिरिराज सिंह चौहान,दीपक दत्त आचार्य,सोनी समाज अध्यक्ष सतीश सोनी, नेमा समाज अध्यक्ष निमेष मेहता, गुजराती डबगर समाज अध्यक्ष सुरेंद्र भाई, भावसार समाज अध्यक्ष महेश भावसार, कचोलिया राठौड़ तेली समाज के अध्यक्ष गंगाराम तेली, श्री सिंधी पंचायत के हरेश लखानी श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी एकता समिति अध्यक्ष योगेश चौहान व मितेश टेलर, पांडव व्यायाम शाला अध्यक्ष धरावेश खांट मानस महिला मंडल की अध्यक्ष शशिबाला चौबीसा श्री राम चरित मानस मंडल के अध्यक्ष महेश पंचाल एवं संयोजक अमृतलाल पंचाल गायत्री मण्डल बांसवाड़ा के सचिव विनोद शुक्ल राजपूत समाज छात्रावास संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देवड़ा पंचाल समाज चोखरा अध्यक्ष महेंद्र पंचाल एवं महामंत्री अंबालाल पंचाल त्रंबकेश्वर महादेव अखंड अन्न क्षेत्र समिति अध्यक्ष त्रिभुवन जोशी पालीवाल महाजन समाज अध्यक्ष अशोक पालीवाल, पंच धोबी संस्थान अध्यक्ष बलवंत वसीटा, दिनेश राजोरा, राधा कृष्ण शंख मंदिर अध्यक्ष राजेश भावसार, चौबीसा मेवाड़ा ब्राम्हण समाज अध्यक्ष ललित कुमार जोशी, बाल हनुमान मंदिर शिव कॉलोनी हनुमान चरित्र प्रचार समिति के अध्यक्ष कपिल जोशी,वैष्णव सत्संग मंडल अध्यक्ष मनोज वैष्णव,श्री राम कृष्ण सत्संग मंडल के प्रवक्ता हितेश वैष्णव, मंगल मिलाप अध्यक्ष कृष्ण शंकर व्यास, श्री पीपा छह चौखरा दर्जी समाज अध्यक्ष ,प्रातः कालीन वनेश्वर महादेव मंडल संयोजक सहित सौ से अधिक समाजों, संस्थाओं,संगठनों ने अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों साथ उपस्थित रहकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। इन ज्ञापनों में तिरुपति प्रसाद में मिलावट की घोर निन्दा करते हुए इसे सनातन धर्म के साथ कुठाराघात और घातक षड़यंत्र बताते हुए इसमें लिप्त सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, सनातन धर्म संरक्षण बोर्ड का गठन कर देवस्थानों की सुरक्षा तथा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सनातनियों को सौंपने आदि की मांगें की गई हैं। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री शशिकुमार शर्मा के.के.शुक्ला कैलाश जोशीमहेश गृहस्थी जितेंद्र वैष्णव युगल उपाध्याय मिथिलेश गोतम शारदा परमार सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि इस घटना के विरोध में मंगलवार रात शहर के गांधी मूर्ति सर्कल पर सर्व सनातनी समाजों के बड़ी संख्या में मौजूद पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा आक्रोश जताया और विशाल मशाल जलाकर क्रान्ति का शंखनाद किया।


Support us By Sharing