पत्नी ने पति पर लगाए शराब पीकर मारपीट करने के आरोप, काउंसलरों की समझाइश से बनी सहमति


डीग। डीग कस्बा निवासी महिला ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए डीग कोतवाली में संचालित महिला सुरक्षा सलाहकार केंद्र पर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई। काउंसलरों ने पति-पत्नी दोनों से समझाइश कर एक परिवार को टूटने से बचा दिया।

महिला सुरक्षा सलाहकार केंद्र की काउंसलर विनीता पचोरी एवं प्रियंका शर्मा ने बताया कि डीग कस्बा निवासी गुड्डी पत्नी रवि ने अपने पति के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने तथा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत भी कोतवाली में संचालित रूरल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट सोसाइटी रोड्स डीग अधिकृत महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर दर्ज कराई गई। कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से पीड़ित महिला गुड्डी के पति रवि को बुलाया गया पति-पत्नी दोनों में काउंसलरों के द्वारा समझाइए की गई इसके बाद दोनों में ही सहमति बन गई पति ने भविष्य में शराब नहीं पीने और मारपीट नहीं करने का आश्वासन देने पर दोनों में सहमति बन गई।


यह भी पढ़ें :  केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने मुनि श्री विनम्र सागर जी से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now