सालो वोट नाकवा सालो, मारा वागड़ ना मतदाता
नाचेंगे गाएंगे, मतदान करेंगे थीम पर बागीदौरा में कार्यक्रम
पर्यवेक्षक ने किया अवलोकन
बागीदौरा, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: निर्वाचन विभाग के स्वीप प्रकोष्ठ के माध्यम से संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को उपखण्ड मुख्यालय पर नृत्य व गीत के माध्यम से बहुरंगी प्रस्तुतियां दी गयी। कस्बे के सरदार पटेल तिराहा व पुराना बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों, सर्वोदय महाविद्यालय, चिकित्सा विभाग की टीम, महिला व बाल विकास विभाग, राजीविका, टीएडी, पंचायती राज विभाग सहित कई विभागों के समन्वय से प्रस्तुत नृत्यों में वागड़ी गीतों के माध्यम से अनिवार्य वोट डालने की अपील की गई। सालो वोट नाकवा सालो, मारा वागड़ ना मतदाता सहित कईं गीतों पर जब नृत्य किये तो राहगीरों ने प्रस्तुतियों को सराहा। इस मौके पर निर्वाचन विभाग के पर्यवेक्षक बसन्त कुमार, तहसीलदार शांतिलाल जैन, सीबीईओ गोपालकृष्ण जोशी, एसीबीईओ नीरज दोसी, सीडीपीओ हिमानी डिंडोर सहित कईं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रभारी विनोद पानेरी के नेतृत्व में आम मतदाताओं से 25 नवम्बर को प्रातः 7 से शाम 6 बजे के बीच अनिवार्य मतदान करने की अपील की गई। इस मौके पर पीईईओ एवं उमावि के प्रधानाचार्य मनोज जोशी, राबाउमावि बागीदौरा के प्रधानाचार्य विनोद निनामा के निर्देश पर प्रभाग प्रभारी शोभा प्रणामी,चैलेश खटीक, गायत्री माहेश्वरी, रुक्मणि गरासिया के नेतृत्व में बैनर व पोस्टर लिए छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में पंचायत राज विभाग से पूनम चौधरी, महिला व बाल विकास विभाग से रमिला दोसी, चिकित्सा विभाग कोकिला, शीला, संगीता जोशी, राजीविका से वैभव शर्मा, टीएडी विभाग से कविता मईड़ा, लता डामोर, राधा मईड़ा ने विशेष सहयोग किया। इस मौके पर मोनिका प्रणामी, ममता आमेटा, निशा खटीक, शालिनी प्रणामी ने सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन विनोद पानेरी ने किया। आभार विकेश पाटीदार ने व्यक्त किया। इसके बाद निर्वाचन विभाग से प्राप्त मतदान दिवस की सामग्री का वितरण किया गया। पुराना बस स्टैंड पर सर्वोदय महिला कॉलेज की छात्राओं ने सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किये। वहीं प्राचार्य डॉ प्रेमचन्द डाबी के स्वरचित वागड़ी गीत ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में निदेशक जिगर जैन, हर्षिला दोसी ने भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में चंद्रकांत दबगर, राहुल भट्ट, जितेंद्र सुथार, दीपक पण्डया, विनोद पटेल, रमेश पाटीदार, आशीष पारगी, पंकज खांट व नरेश भगोरा ने सहयोग किया। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।