मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे


मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे

सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 25 नवम्बर को मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के पांचवे दिन को नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एवं गाइड, खेल विभाग, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, राजकीय महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के युवाओं द्वारा मतदाता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने का संदेष दिया गया।
सोमवार को मतदाता रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बजरिया के मुख्य बाजार में होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हर्षित खण्डेलवाल, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, स्काउट सीओ दिव्या, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, महावीर जैन, गल्र्स कालेज से प्रोफेसर डाॅ. कमल बाई मीना, पीजी कालेज से प्रोफेसर प्रियंका सैनी, मनीषा शर्मा, नीरज भास्कर, अरविंद बेस, सूचना प्रसारण मंत्रालय से नेमीचंद मीना सहित अन्य अधिकारी, युवा, कर्मचारी एवं आम मतदाता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now