लालसोट 22 दिसम्बर। प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ के लिए हरित महाकुम्भ के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा एक थैला, एक थाली अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे इस महाकुम्भ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एक थैला और एक थाली प्रदान की जाएगी। ताकि प्रयागराज के इस महाकुम्भ में कचरा और प्रदुषण नहीं हो।
अभियान को लेकर समस्त समाज बंधुओ से सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है। जिसमें एक थैला और एक थाली के लिए 100 रुपये की राशि निर्धारित की गयी है। इसमें सभी समाज के बंधु अपनी श्रद्धा और इच्छा अनुसार सहयोग राशि देकर इस धर्म के कार्य में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। इसी महाअभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिडवाना के स्टाफ ने 51 थाली थैले का सहयोग किया एवं पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ पचवारा के स्टाफ द्वारा 21 थाली थैले का सहयोग किया।