राजस्थान मिशन 2030 अभियान प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित
राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विजेतओं को आज जिला नोडल महाविद्यालय श्री.प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा द्वारा जिला स्तर एवं महाविद्यालय स्तर पर पुरस्कार वितरण किये गये।
महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त अंजु कीर, बी.ए.पार्ट द्वितीय एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हेमराज बलाई, एम.एससी. (रसायनशास्त्र) सेमेस्टर द्वितीय को प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा द्वारा दो-दो हजार रूपये का चेक प्रदान कर बधाई दी। जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त पुष्पा कँवर भाटी, बी.एड. द्वितीय, महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ बी.एड. काॅलेज शाहपुरा की छात्रा को एवं जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रथम स्थान प्राप्त खुशी शर्मा, बी.ए. पार्ट प्रथम, राजीव गाँधी महाविद्यालय, अमरवासी छात्रा को 01-01 लाख रूपये का चेक जिला कलेक्टर टीकम चन्द्र बोहरा द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कृष्णचंद, एडीएम चंदन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी, एएसपी किशोरीलाल, प्रधान माया जाट, पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, कांग्रेस नेता रामेश्वर सौंलकी मौजूद थे।
राजस्थान मिशन 2030 के सहसंयोजक डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय ने प्राचार्य एवं महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों द्वारा दिये गये सहयोग के लिए अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. रामावतार मीना, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. शंकर लाल चैधरी, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. तोरन सिंह उपस्थित रहे।