भारतीय जनता युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं द्वारा शिवोत्सव के अवसर पर युवा साथियों संग कि महादेव कि पूजा, नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण होने कि की कामना
गंगापुर सिटी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भाजपा युवा मोर्चे के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नसिया कॉलोनी स्थित राम जानकी बाड़ी मंदिर पर सामूहिक पूजन कार्यक्रम किया।इस दौरान युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूरे भारतवर्ष में इसबार होंने जा रहे लोकसभा चुनावों में भाजपा कि प्रचंड विजय हो साथ हि गंगापुर सिटी सहित पूरे भारतवर्ष के आम नागरिकों में एकता व संप्रभुता का वास हो व सभी नागरिक स्वस्थ रहे ऐसी प्रार्थना भी की।इस दौरान सत्या पण्डित द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ भी करवाया तथा महाशिवरात्रि के कार्यक्रम का भी महत्व समझाया।इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चे के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा , सत्या पण्डित , संदीप बेनीवाल , कौशल जांगिड़ , आचार्य वि. के पण्डित , वैभव शर्मा , डॉ. गौरव पण्डित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।