अग्नि को साक्षी मान सात फेरे और सात वचनों के साथ परिणय सूत्र में बंधे 49 जोड़े हुए एक-दूजे के

Support us By Sharing

विकासखंड जसरा एवं शंकरगढ़ का संयुक्त सामूहिक विवाह का कार्यक्रम हुआ संपन्न

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है पहले के समय में गरीब मां-बाप अपने बेटियों की शादी विवाह करने के लिए आभूषण और जमीन बेचने को मजबूर होते थे लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने लाखों गरीबों कन्याओं का विवाह करा कर गरीब के आंखों के तारे बन गए हैं। उक्त बातें विकासखंड जसरा के ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा प्रांगण में सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडे ने 49 जोड़ों की शादी संपन्न होने के बाद नवदंपतियों को संबोधित करते हुए कही।एवं कार्यक्रम में प्रयागराज के सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडे ने प्रयागराज की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी का ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद मिला। सांसद ने कहा सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास के तहत योगी सरकार गरीबों की शादी करा रही है मैं योगी जी का अभिनंदन और स्वागत करती हूं। खंड विकास अधिकारी जसरा अनीश अहमद व खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय,समाज कल्याण विभाग जसरा व शंकरगढ़ सहायक विकास अधिकारी गुलजार सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रयागराज संत प्रसाद पांडे, एडीओ पंचायत जसरा दिनेश कुमार द्विवेदी व एडीओ पंचायत शंकरगढ़ विजय राज सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष जसरा दारा सिंह व प्रधान संघ अध्यक्ष शंकरगढ़ पुष्पराज सिंह ने अतिथियों नव दंपतियों व इनके परिवार रिश्तेदारों को अपने व शासन प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त कर सफल कार्यक्रम की बधाई दिया। मुख्य आचार्य रहे पंडित प्रदीप कुमार मिश्र ने बैदिक मंत्रों के साथ अग्नि के सात फेरों व सात वचनों से परिसर में 48 जोड़ों के मांग में सिंदूर दान करा कर सामूहिक विवाह संपन्न करवाया। विवाह मंडप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की दांपत्य जोड़ी भी रीति रिवाज से एक दूजे के हुए। विकास खंड अधिकारी जसरा, व शंकरगढ़,समाज कल्याण विभाग जसरा सहायक विकास अधिकारी व प्रधान संघ अध्यक्ष जसरा व शंकरगढ़ के द्वारा सभी वैवाहिक जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर, विकासखंड जसरा व शंकरगढ़ के समस्त स्टाफ गण एवं ग्राम प्रधानों के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य गण मौजूद रहे।


Support us By Sharing