सकारात्मक सोच एवं आत्मविश्वास से युवा आगे बढ़कर राष्ट्र उन्नति एवं आत्म उन्नति कर सकते हैं : डॉ. बृजेंद्र सिंह गुर्जर प्राचार्य


गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा।अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन राष्ट्र उन्नति में युवाओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं से सामाजिक कुरीतियों तथा समाज से इनका उन्मूलन, राष्ट्र उन्नति में युवाओं की युवाओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि युवा बहुत ऊर्जावान और उत्साही है आवश्यकता है तो स्वयं अपने अंदर मानवीय मूल्य नैतिक मूल्य, धार्मिक मूल्य, सामाजिक मूल्य को समावेश कर उच्च गुणों को विकसित करना है तभी सकारात्मक सोच एवं आत्मविश्वास से युवा आगे बढ़कर राष्ट्र उन्नति एवं आत्म उन्नति कर सकते हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार जांगिड़ तथा प्रोफेसर संतोष मंगल जी ने विचार व्यक्त किए।
स्वयंसेविका मीनाक्षी शर्मा,गौरी मीना, कशिश आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ, समस्त स्वयं सेविकाएं उपस्थित थी ।शिविर में महाविद्यालय में स्वयंसेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें कचरे को एकत्रित किया गया, पेड़ पौधों को पानी दिया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now