विदाई समारोह में 22 महीना के कार्यकाल की लोगों ने किया सराहना
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। शंकरगढ़ थाना परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह में निवर्तमान थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। पुलिस कर्मियों एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशासन का सफल सहयोगी बताया तथा कहा कि अन्य पुलिसकर्मियों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए। यह अधिकारी ऐसे थे जो सीधे तौर पर लोगों से जुड़ पाए हैं करीब 22 महीने के कार्यकाल में थाने में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। अपने कार्यकाल में थाना अध्यक्ष ने अपराध नियंत्रण से लेकर थाना परिसर में सुंदरीकरण से अपनी अमिट छाप छोड़ी है। थाना प्रभारी की हमेशा कोशिश रहती थी कि थाने में ही मामला को समझाइश से सुलझाया जाए इसी कार्यशैली के चलते लोगों के चहेते बन गए यही कारण है कि विदाई समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं। विदाई के दौरान सभी की आंखें नम हो गई लोगों को भावुक देख थाना प्रभारी की भी आंखें नम हो गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी। हस्तांतरित थाना अध्यक्ष को शाल, फूल माला, बुके एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। नए थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने स्वागत संबोधन के दौरान कहा कि हमें आपस में मिलजुल कर काम करना चाहिए ताकि अमन शांति बनी रहे उन्होंने मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शंकरगढ़ थाना को आम लोगों का थाना बनाया जाएगा सभी की समस्याएं समान रूप से सुनी जाएंगी। इस दौरान निवर्तमान थाना प्रभारी ने कहा कि स्टाफ व क्षेत्र के लोगों द्वारा जो मुझे प्रेम स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा। मेरी सेवा में कहीं कोई कमी रह गई हो, भूल बस मैंने कोई त्रुटियां कर दी हो, या फिर दायित्व के निर्वहन के दौरान मेरे कारण आपको परेशानी हुई हो तो उसके लिए कृपया मुझे क्षमा करेंगे उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए स्टाफ को पूरी करवद्धताके साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के आंखों में आंसू छलक गए। इस मौके पर तमाम गणमान्य गण मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।