पूज्य माता जी के आगमन से नगर में छाया खुशियों का माहोल मिला चतुर्माश वर्षायोग का आशीर्वाद


बांसवाड़ा|आचार्य विद्यासागर समय सागर और विवेक सागर जी के पावन आर्शीवाद से नगर में विराजमान चतुर्थकालीन चर्या का पालन करने बाली पूज्य आर्यिका श्री विज्ञान मति माता की ससंघ के सानिध्य में आज नगर के मूल्नायक भगवान की विशेष आराधना संपन्न की गई जिसमें आदिनाथ विधान और भगवान का अभिषेक पूजन शांतिधरा सानंद सम्पन्न हुए जिसमे केरबाना पथरिया से आए हुए पण्डित नमन भैयाने निर्देशन प्रदान किया और अपनी स्वर लहरियों से विधान में चार चांद लगाए और स्थानीय विद्वान पण्डित रमेशचंद्र ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया साथ ही समस्त समाज के श्रेष्टियो ने अपनी राशि का सदुपयोग करते हुए खूब पुण्य लाभ लिया इस अवसर पर सोधर्म इंद्र कुबेर इंद्र यज्ञ नायक एवं विधान में द्रव्य प्रदान करने का शुभ अवसर गांधी अनिल कुमार अमृतलाल राजेंद्र कुमार कांतिलाल निलेश जीतमल संजय रामलाल को प्राप्त हुआ। आने वाले समय भी समाज इसी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान और संतो का समागम मिलता रहेगा तो समाज जरूर धार्मिक क्षेत्र में रुचि लेकर पुण्य अर्जन करेगी । कार्यक्रम का संचालन विधानाचार्य रमेशचंद्र गांधी सुभाषचंद्र नानावटी द्वारा किया गया।संपूर्ण जानकारी नगर प्रवक्ता सुरेश गांधी ने दी।


यह भी पढ़ें :  विधायक रामकेश मीना ने अपने निज निवास पर की जनसुनवाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now