सरकारी स्कूल में भामाशाहों के सहयोग से सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित, पूजा अर्चना के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा

Support us By Sharing

बयाना 03 सितंबर। गांव नगला छीपी (समोगर) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर में ज्ञान की देवी सरस्वती मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोहपूर्वक की गई। राम खिलाड़ी मास्टर ने बताया कि भामाशाह चीफ बुकिंग क्लर्क रेलवे नंदलाल गुर्जर, जगीराम, बड्डन पटेल, एचआर पटेल, राधे श्याम, मलखान सिंह गुर्जर के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर में मां सरस्वती की मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा निकाल प्राण प्रतिष्ठा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित होने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक सोच पैदा होगी। कार्यक्रम में हवन, वैदिक मंत्रोच्चार, सामूहिक पूजा अर्चना के साथ सरस्वती मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर अध्यापक कालूराम मीणा, राम खिलाड़ी, भगवान सहाय, उदलसिंह, नारायण सिंह, जस्सी, राधे, बहादुर, निहाली, तेजसिंह, मानक सिंह, रामनिवास, झम्मो, बृजेन्द्र सिंह, रुपो, जीतू, रामअवतार मौजूद रहे।


Support us By Sharing