केंद्र व राज्य सरकार की पहल से गंगापुर सिटी क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख; बरसों से मांग कर रहे विकास प्रोजेक्ट, अब होंगे पूरे


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 9 अप्रैल। गंगापुर सिटी क्षेत्र के विकास के लिए आम जनता द्वारा दसकों से राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग की जाती रही है। आम जनता को क्षेत्र के विकास के सपने सजोने का कार्य पूरा होता नजर आ रहा है। समाजसेवी वेद प्रकाश मंगल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वर्षों से जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर मांग उठाते रहे है। अभी हाल ही में उप मुख्यमंत्री माननीया दिया कुमारी के गंगापुर आगमन पर गंगापुर विकास के लिए 10 सूत्रीय मांग पत्र सोपा गया था। जिसमें बाबा श्याम मंदिर एवं कुशाल लेक परियोजना का विकास करके पूर्ण करने का, क्षेत्र का एकमात्र धार्मिक स्थल धुधेव्श्रर धाम का विकास के लिए बजट देकर पर्यटन के रूप में विकसित करने का, बड़े वाहन और यातायात को सुगम करने के लिए जयपुर बाईपास से सवाई माधोपुर मार्ग को चूली पंचायत से ताजपुर होते हुए करौली नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग से जोड़ने के साथ गंगापुर परिक्षेत्र को एक रिंग रोड स्थापित करने नगर परिषद क्षेत्र की मुख्य मार्ग आम रास्तों पर नवीन सड़क निर्माण की मांग सहित अन्य विकास का मांग पत्र सौंपा गया था।

Vishwkarma Electric

मंगल ने कहा कि लगभग ढाई दशक से क्षेत्र विकास के लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण करने का कार्य में दौसा गंगापुर रेल लाइन, गंगापुर रेलवे विकास का, गंगापुर धौलपुर रेल लाइन परियोजना को पूर्ण करने सहित अन्य क्षेत्र के विकास की मांगों को समय-समय पर सरकार के सामने रखा। जिसमें दौसा गंगापुर रेल लाइन परियोजना का कार्य पूर्ण होने के साथ गंगापुर रेलवे का विकास प्रगति पर है और अब पूर्व विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने बताया है कि क्षेत्र विकास में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गंगापुर सिटी को एक बाईपास देकर, कुशल लेक परियोजना को बजट देकर पूर्ण करने धुधेव्श्रर धाम के पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए लव कुश वाटिका प्रोजेक्ट बनाकर विकास करने का मुख्यमंत्री महोदय ने पहल की है। इस पर मंगल ने पूर्व विधायक एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि सभी प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण होने के साथ क्षेत्र के विकास में अन्य मांगों को भी पूरा करने के साथ आम जनता की आशाओं को पूर्ण किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now