3 विद्यालयों के 24 प्रतिभागियों व 9 संगीतज्ञ ने लिया भाग
भीलवाडा। भारत विकास परिषद्, वीर शिवाजी शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने बताया की भीलवाड़ा की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे वरिष्ठ नागरिक मंच भवन, गायत्री मंदिर के पास में आयोजित की गई जिसमें 3 विद्यालयों के 24 प्रतिभागियों 9 संगीतज्ञ ने भाग लिया l शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने परिणाम घोषित कर बताया जिसमें विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, भीलवाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान डी पी एस विद्यालय, तृतीय स्थान सेंट्रल अकादमी, शास्त्री नगर ने प्राप्त किया। आयोजन के प्रकल्प प्रभारी आशीष कोठारी ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में विट्टी इंटरनेशनल स्कूल 29 सितंबर 2024 को स्थानीय महाराणा प्रताप सभागार में शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम में निर्णायक की भुमिका मनीष सोनी, राघव शर्मा, सचिन किन्नरिया ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गान से की गई। संचालन डॉ. रूपा पारीक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय समूह गान के प्रभारी राजेश चेचानी, शाखा के पंकज अग्रवाल, उमेश शर्मा, अशोक राठी, रामपाल चेचानी, नवीन अग्रवाल, हुकुम सिंह, देवानांद फुलवाणी, श्वेता माहेश्वरी, वर्षा मित्तल, कुसुम राठी, मंजु चेचानी, रितु शर्मा, शशि बोड़ाना, कोमल मोटवानी, रूपा पारीक आदि उपस्थित रहे।