मकान की छत से पैर फिसल कर गिरकर महिला की मौत


कपड़े सुखाते वक्त अचानक पैर फिसलने से हुआ हादसा

नदबई|घर की छत पर कपड़े सुखाकर नीचे उतरते समय महिला का पैर फिसल गया, जिससे महिला की मौत हो गई। महिला लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थी। घटना के वक्त परिजनों में कोहराम मच गया, घटना नदबई कस्बे में कासगंज रोड़ स्थित मकान पर मंगलवार दोपहर की है।

सहायक पुलिस उप निरीक्षक रमेश ने बताया कि, रिंकी कुमारी (35) पत्नी लखपत सिंह निवासी गाजीपुर, हाल निवास कासगंज रोड नदबई, मंगलवार दोपहर अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। कपड़े सुखाने के बाद जब वह सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी अचानक पैर फिसलने से वह असंतुलित हो गई और सीधा नीचे आ गिरी। सिर में गंभीर चोट लगने से महिला बेहोश हो गईं। गिरने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत सीडियों की तरफ पर दौडे तुरंत इलाज के लिए राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नदबई थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सहायक पुलिस उप निरीक्षक रमेश ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार, रिंकी कुमारी लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत थी और दो बच्चों की मां थी। पति लखपत सिंह निजी नौकरी करता है, रिंकी की अकस्मात मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है, बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now