जिला अस्पताल में प्रसव दर्द के दौरान महिला की मौत


परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

सवाई माधोपुर 1 मई। जिला सामान्य चिकित्सालय में प्रसव दर्द के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिस पर महिला के परिजनों ने हंगामा करते हुऐ स्त्री रोग विशेषज्ञ व वार्ड के नर्सिंग कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुऐ कोतवाली थाने में शिकायत दी है।
मामले को लेकर महिला के पति जावेद निवासी सीमेण्ट फैक्ट्री ने बताया कि बुधवार रात उसकी पत्नी अस्तमा को प्रसव दर्द होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉ. महेन्द्र जैन ने चेम्बर में बुलाकर उपचार के लिए पांच हजार रुपए मांगे, जब रूपए नहीं दिए तो डॉक्टर व वार्ड के स्टाफ ने लापरवाही बरती जिससे रात में उसकी पत्नी अस्तमा की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद अस्पताल में परिजनों व मिलने वालों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा किया। अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस दौरान परिजन लापरवाह डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ गए। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दी। शिकायत लेने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं मामले को लेकर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि महिला को परिजनों ने बीती शाम अस्पताल में भर्ती कराया था। सभी जांच रिपोर्ट सही होने पर ऑपरेशन कर ओटी से वार्ड में शिफ्ट किया गया। महिला पूरी तरह सही थी। देर रात को अचानक उसकी पल्स रेट कम होने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र जैन कॉल पर वार्ड में पहुंचे और जांच की। जिसके बाद फिजिशियन को भी कॉल कर बुलाया गया। सीपीआर देते समय महिला की मौत हो गई। इससे परिजन अग्रेसिव हो गए। डॉक्टर के रुपए मांगे जाने का आरोप निराधार है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now