परिजन अडे चिकित्सक को गिरफ्तारी की मांग पर, करीब पांच घण्टे बाद मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
नदबई,12 मार्च। कस्बे में रेलवे फाटक समीप बनखंडी कॉलोनी स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार दौरान एक महिला की मौत हो गई। उपचार दौरान गलत इंजेक्शन लगाने पर महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए गुस्साएं परिजनों ने चिकित्सालय में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर शव को कब्जे में लिया। बाद में सीएचसी पर मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। इससे पहले परिजनों ने चिकित्सक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुृए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बाद में प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल व सीओ हरीराम मीणा ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए करीब पांच घण्टे बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो गांव पिपरऊ निवासी नगीना जाटव पत्नी वीरेन्द्र सिंह को बुखार होने पर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में उपचार दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने से गुस्साएं परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर समझाइस करते हुए महिला के शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने नदबई सीएचसी पर मेडीकल बोर्ड से महिला के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौपा। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।