एंबुलेंस में महिला ने दिया लक्ष्मी को जन्म


बनेड़ा|108 एंबुलेंस में महिला ने दिया लक्ष्मी को जन्म। जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बनेड़ा 108 एंबुलेंस को सूचना पर पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत व कंपाउंडर अहसान अली नारदों का खेड़ा पहुंचे वहां से डिलीवरी वाली महिला को लेकर एम्बुलेंस रास्ते में आते समय महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिला समोक गुर्जर ने स्वस्थ गुड़िया को जन्म दिया। एंबुलेंस पर कार्यरत कंपाउंडर अहसान अली ने एंबुलेंस को रास्ते में रुकवाकर कर सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित होने पर पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत ने बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया।आज धनतेरस के त्यौहार के दिन समोक गुर्जर के बच्ची का जन्म होने पर परिवार जनों द्वारा खुशियां बांटी गई तथा गुड़िया का नाम लक्ष्मी रखने का फैसला किया।


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : उद्योग की नहीं उन्हे एमएलए बनने की चिन्ता
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now