बरनाला बस स्टैंड के पास पवित्र सरोवर की पाल पर खुले में शौच, ग्राम पंचायत उदासीन
बिच्छोछ़| बस स्टैंड के पास स्थित भरना तालाब, जो कि एक पवित्र सरोवर है, इसकी पाल पर खुले में शौच करने की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यह सरोवर मेगा हाईवे 23 पर स्थित है और इसके पास ही बरनाला बस स्टैंड होने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं। लेकिन खुले में शौच के कारण इस पवित्र स्थल की गरिमा को ठेस पहुंच रही है और क्षेत्र की स्वच्छता भी प्रभावित हो रही है।
सुबह और शाम के समय लोग खुले में शौच करने के लिए यहां पहुंचते हैं, जिससे आसपास के लोगों, विशेषकर महिलाओं को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत को सूचित किया, लेकिन हर बार सिर्फ खानापूर्ति कर मामला टाल दिया जाता है। प्रशासन द्वारा इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम न उठाने के कारण न केवल सरोवर की पवित्रता भंग हो रही है, बल्कि गंदगी और दुर्गंध से राहगीरों और आसपास के लोगों को भी परेशानी हो रही है।
ग्राम पंचायत की इस उदासीनता से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करने और सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भरना तालाब की स्वच्छता बनी रहे और धार्मिक स्थल की गरिमा सुरक्षित रह सके।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।