डीग 5 अक्टूबर |सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर एवं जिला कलक्टर डीग के आदेशानुसार जिला डीग में दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से 7 अक्टूबर 2024 तक आयोजित समाज कल्याण सप्ताह के तहत शनिवार को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डीग में मनाया गया। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी डीग कुलदीप सिंह ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारासिंह सिनसिनवार एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद राहुल लवानियां ने महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकार एवं उन्हे आर्थिक सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में बराबरी का दर्जा देने व जीवन में आगे बढने के बारे विस्तृत रूप से बताया साथ ही बालिकाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं नौकरियों में आरक्षण बार में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से उपस्थित राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास डीग के छात्रावास अधीक्षक सोनू लवानियां, राजकीय देवनारायण बालक छात्रावास नगर के छात्रावास अधीक्षक देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक पूर्णेन्द्र प्रकाश के द्वारा विभागीय योजनाओं जैसे- छात्रवृति योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे में उपस्थित बालिकाओं को विस्तृत रूप से अवगत करवाया गया।