कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। नारी शक्ति वंदन अभियान को लेकर ग्राम पंचायत सज्जनगढ़ द्वारा कलाल समाज नोहरा सज्जनगढ़ में मंडल मंडल अध्यक्ष हरेंद्र नायक,पार्टी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल, कार्यक्रम प्रभारी कलाल कलाल,एसटी मोर्चा जिला महामंत्री लालसिंह वड़खिया, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता पणदा, सरपंच कांतादेवी कटारा,सज्जनगढ़ लेम्पस अध्यक्ष दिलीप पटेल,राठधनराज लेम्पस अध्यक्ष राजेश पटेल,मंडल महामंत्री महेश कुमार सोनी, कार्यकर्ता अमित कलाल,युवा मोर्चा जिलाआईटी प्रभारी अरविन्द कलाल, सज्जनगढ़ नगर से गौतमलाल क्लासिक, शांतिलाल कटारा, पंचायत समिति सज्जनगढ़ विकास अधिकारी नरेंद्र मीणा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक लबाना,सूचना सहायक मधुसिंह पटेल,गौरव जैन,वरिष्ठ सहायक राकेश पणदा सहित 200 से अधिक महिलाए उपस्थित रही। ग्राम पंचायत द्वारा कलाल समाज नौहरे में बड़ी एलीईडी स्क्रीन, स्पीकर एवं बैठक व्यवस्था सूचना सहायक विभाग द्वारा इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था कर उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन ऑनलाइन सुनवाकर लाभान्वित किया। उपस्थित महिलाओं ने कहा की देश के यशस्वी प्राधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षो के कार्यकाल में नारी के जीवन में आमूलचुल परिवर्तन आया है। महिला के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना,हर घर नल से जल योजना,शौचालय योजना,बैंक खाते, महिला समूह सहित सैकड़ो योजनाओं के माध्यम से महिलाओं सच आर्थिक रूप से और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाने का कार्य किया है। साथ ही संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत देश की संसद एवं विधानसभाओ में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर महिलाओं को उचित सम्मान देने का कार्य किया है। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।