रक्षाबंधन पर्व की धूम: बाजार में सजी रंग-बिरंगी राखियां, चांदी की राखी भी खरीद रही महिलाएं


कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर के बाजारों में आज से रौनक बढ़ने लगी है। अपने भाईयों की कलाई को रंगबिरंगी राखियों से सजाने को उत्साहित बहनों के बाजार में पहुंचने से दुकानदार भी उत्साहित है। पर्व के चलते मुख्य बाजार सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में स्थित दुकानों में रौनक देखने को मिलने लगी है। ज्यादातर दुकानदारों ने इस मौके पर दुकान के काउंटर को अलग-अलग डिजाइन की राखियों से सजाया है। नगर के टिमेड़ा बस स्टैंड से लेकर बांसवाड़ा रोड, बस स्टैंड, नहेरू मार्ग,सुभाष मार्ग पर दिन भर महिलाओं और युवतियों की भीड़ उमड़ रही है। कुशलगढ में नगर समेत शहर के हर क्षेत्र में राखियों से दुकानें और स्टाॅल सज चुके है और खरीदारी का दौर जारी है। बाजारों में राखियों से सजी दुकानों में मौली, रेशम से लेकर बच्चों के पसंदीदा कार्टून वाली राखियां उपलब्ध हैं।

चांदी की राखी खरीद रही महिलाएं
बाजार में सामान्यता 5 रुपए से लेकर 100 रुपए तक राखियां मौजूद हैं।सुनील सुवर्णकार ने बताया कि वहीं कुछ बहने चांदी की राखियां भी अपने भाइयों के लिए खरीद रही हैं। इन राखियों की कीमत 200 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक है। हालांकि, महंगी राखियों की खरीदारी करने वालों की संख्या सीमित है। इसके बाद भी दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now