केशर कुंज में महिलाओं बड़ी धूमधाम से मनाया ने गणगौर उत्सव


भीलवाडा।केशर कुंज परिवार में गणगौर का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गणगौर और ईशरजी का बहुत ही सुन्दर श्रृंगार किया और सभी महिलाओं ने सामूहिक पुजन किया साथ में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के साथ गणगौर पर्व से सम्बन्धित हाऊजी के साथ नृत्य किया गया और विजेताओं को पारितोषिक के साथ सभी को अल्पाहार दिया गया। भजन गायक ललिता राठी ने मधुर गीतों की प्रस्तुति से उत्सव को और भी शानदार बनाया गया। अनीता व्यास, सुनीता तोषनीवाल, अनीता खजांची, पुष्पा काबरा, रेखा बाहेती, गीता बाहेती, निर्मला जागेटिया, संध्या अग्रवाल, अनीता लढा, डॉक्टर शिखा भंडारी ने सहयोग किया। अंत में सज्जन देवी भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें :  भागवत कथा में सजाई सुदामा की झांकी, सुखदेव विदाई का प्रसंग सुनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now