बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। मलारना डूंगर.. सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर कस्बे के श्री सीताराम जी महाराज के मंदिर में फागोत्सव मनाया गया स्थानीय निवासी अमित कुमार शर्मा ने बताया की महिलाओं ने भगवान की स्तुति गान के साथ ढोलक मंजीरे झांज के साथ रंग मत डाले र सांवरिया , होली खेल रहे नंद लाल, फाल्गुन आयो र
आदि भजनों के साथ एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर फागोत्सव मनाया महिलाओं ने अनेक भजनों पर नृत्य कर भजनों के साथ आनंद के साथ फागोत्सव मनाया साथ ही भगवान को भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।