Advertisement

हनुमान शिव मंदिर हाउसिंग बार्ड मै प्रभु रामजी और माता जानकी के विवाह उत्सव पर महिलाओ ने बड़ी धूमधाम से मनाया


बांसवाड़ा| विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज हनुमान शिव मंदिर हाउसिंग बार्ड मै प्रभु रामजी और माता जानकी के विवाह उत्सव पर महिलाओ ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कीर्तन भजन के साथ ही प्रसाद वितरण किया। जिसमें उपस्थिति मातृशक्ति की विभागीय सत्संग प्रमुख मिथलेश कौशिक ज़िला बाल सस्कार साधना देवड़ा उषा परमार सुनील शर्मा कमलेश शर्मा विपिन वर्मा उषा जोशी सुषमा शर्मा मंजू साहू उषा असोरिया आशा शकुंतला दीपा सिंधी सहित कई मातृशक्ति उपस्थिति रही।