डीग| डीग महिला अधिकारिता विभाग एवं रूरल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट सोसाइटी रोड्स डीग द्वारा अधिकृत महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर कराया गया राजीनामा ग्राम श्रीपुरा जिला डीग निवासी प्रियंका ने थाना कोतवाली परिसर में स्थित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर शिकायत दर्ज कराई की उसका पति वेद प्रकाश जाति जाटव निवासी श्रीपुर पुत्र ज्ञान सिंह उसके साथ मारपीट करता है वह रसौली की समस्या से ग्रस्त है प्रियंका के दो बेटे हैं वेद प्रकाश उसको खर्चे के लिए पैसा भी नहीं देता है वेद प्रकाश चेन्नई का काम करता है प्रियंका तथा वेद प्रकाश अपने साथ ससुर से अलग रहते हैं प्रियंका की एक बहन भी इसी घर में है जो सास ससुर के साथ रहती है जब वेद प्रकाश को मारपीट करता है तो उसकी बहन ही उसे बचाने आती है महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की काउंसलर विनीता पचौरी ने बताया कि जब प्रियंका ने परिवार लगे तो दोनों काउंसलरों ने श्रीपुर फोन करके वेद प्रकाश तथा उसके परिवार जनों को बुलवाया तो वेद प्रकाश के घर वाले तथा वेद प्रकाश घर छोड़कर भाग गए जब पुलिस को श्रीपुर भेजा गया तो घर पर कोई नहीं पाया प्रियंका की बहन चंचल की पाई मतलब विनीता पचौरी तथा प्रियंका शर्मा प्रियंका जाटव की हालात को देखते हुए प्रियंका को उसके परिवार वालों के साथ ग्राम सकरवा जिला मथुरा भेज दिया तथा चार दिन बाद बुलाने के लिए कहा इस दौरान दोनों काउंसलर होने श्री पूर्णमासी वेद प्रकाश से संपर्क बनाने की कोशिश की सामाजिक लोगों की सहायता से वेद प्रकाश तथा उसके घर वालों से संपर्क सदा गया किसी तरह समझ करके उन्हें थाना कोतवाली बुलाया गया जहां पर उनकी काउंसलिंग की गई काफी समय के बाद उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार तब काउंसलिंग ग्राम सकरवा फोन किया तथा प्रियंका और उसके परिजनों को अगले दिन थाना कोतवाली पर आने के लिए कहा जहां पर अगले दिन दोनों ही पक्षों को बुलाया गया दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर के विचार विमर्श किया गया तब दोनों ही पक्ष ऑन पर राजीनामा करने को तैयार हुई की वेद प्रकाश कभी भी भविष्य में प्रियंका पर हाथ नहीं उठाएगी ना ही उसके खर्चे के लिए पैसे देने को मन करेगा घर के सारे सामानों की व्यवस्था में खुद करेगा बच्चों की तथा प्रियंका के रहन-सहन खाने पीने की व्यवस्था भी खुद करेगा और प्रियंका जो रसोली से पीड़ित है उसका भी इलाज करवाइए जिस पर दोनों पक्ष में सहमति जताई महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के प्रयासों से दिन रोज घरेलू हिंसा जैसे प्रकरणों का समाधान किया जा रहा है