रिश्तो की मिठास के साथ दीपावली स्नेह मिलन में महिलाओं ने किया रैंप वॉक


भीलवाड़ा |पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया गया जिसमें रिश्तो की मिठास के साथ दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा किया गया रैंप वॉक मुख्य आकर्षण रहा । अध्यक्ष सुमित्रा भदादा व सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन के कार्यक्रम में थालियो में दीपक जलाकर ,पटाके के साथ ही सभी बहनों ने आनंद लिया,

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि स्नेह मिलन समारोह में सभी ने अपने रिश्तों की मिठास बिखेरी जिसमें नंनद भाभी ,देवरानी जेठानी, सास बहू ,मां, बेटी, बहने,दोस्त सभी शामिल थे अपने रिश्तों की एकता का एहसास कराया । कार्यक्रम में चेयररेस एवं दीपावली से संबंधित पांच दिवसीय दीपावली के आयोजन लक्ष्मी पूजन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रहा,सभी महिलाओं ने लाल रंग की साड़ी पहन भारतीय संस्कृति को दर्शाया,पूरे मंडल की महिलाओं की उपस्थिति से आयोजन सफल रहा।


यह भी पढ़ें :  व्यक्ति पुरुषार्थ करें तो ईश्वर भी उसकी सहायता करता है-हरिचैतन्य पुरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now