अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 9 मार्च। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की प्रत्येक ब्लॉक से उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक-एक मानदेय कर्मी साथिन को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर सवाई माधोपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुंडेरा से साथिन गुड्डी गुप्ता, बामनवास ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोहली प्रेमपुरा की साथिन विद्या देवी, गंगापुर सिटी ब्लॉक की महू कला ग्राम पंचायत से साथिन नीता देवी, मलारना डूंगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत तारनपुर से साथिन अनोखी देवी, चैथ का बरवाड़ा ब्लॉक की कुश्तिला ग्राम पंचायत से साथिन रेखा जायसवाल, बोली ब्लॉक की जस्टाना ग्राम पंचायत से साथिन सुशीला देवी, खंडार ब्लॉक की गंडावर ग्राम पंचायत से मेवा देवी को उनके ब्लॉक में किए गए उत्कृष्ट कार्याे के लिए सम्मानित किया गया। वहीं समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उनके क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माता यशोदा पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया। खंडार परियोजना से संतोष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जनता मीना सहायिका को सम्मानित किया गया, चैथ का बरवाड़ा परियोजना से धनी साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मनचेती मीना, सवाई माधोपुर परियोजना से दिलखुश सैनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व चंद्रकांता आंगनबाड़ी सहायिका को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्याे के लिए पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आराध्या कंवर, सिद्धी कंवर व मानसी शर्मा के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली बालिकाओं को गिफ्ट भेट कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को देखते हुए सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई गई एवं भारत निर्वाचन आयोग के लॉगो की रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया।
उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले ताकि प्रत्येक महिला को विकास के समान अवसर प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी राजेंद्र कुमार सहायक लेखा अधिकारी पुखराज गौड़, वरिष्ठ सहायक नूतन जिंदल, सुपरवाइजर नरेशी मीना, सुरेंद्र चैधरी, डी.एच.ई.डब्ल्यू. से जीेतेन्द्र बहादुर, अनन्या तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *