‘स्वछता ही सेवा’ अभियान के तहत महिलाओं ने किया श्रमदान


गंगापुर सिटी|युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे झांसी की रानी महिला मंडल गंगापुर सिटी माय भारत वॉलिंटियर्स मडंल अध्यक्ष पायल मीना द्वारा स्वछता ही सेवा अभियान के दौरान आज स्टेशन रोड राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय बी एल मेनावत के मार्गदर्शन मे स्वच्छता का संदेश दिया एवं बेस्ट प्लास्टिक एकत्रित कर स्वछता श्रमदान किया गया और स्वछता के प्रति आमजन को भी जागरूक किया व सभी ने स्वच्छता की शपत ग्रहण कीl इस क्रम मे प्रधानाचार्य ने अपने विचार में कहा की जो यह युवा स्वच्छता श्रमदान करके स्वच्छ भारत का संदेश दे रहे हैं बहुत ही सराहनीय हैं आज महाविद्यालय की छात्रों ने भी भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं सभी नागरिकगणो को यह सीख लेनी चाहिए हमारे आसपास साफ सफाई रखें जिससे ना तो गंदगी रहेगी और ना ही बीमारी फैलेगीl रिजुल गर्ग ने भी बताया की हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करेंl साफ सफाई बनी रहे और विकसित भारत के सपने को साकार कर सकेl इस दौरान मंडल सदस्य रोशन मीना, दिव्या गुप्ता, कुमकुम, शिवानी, राजकुमारी, हेमलता जागा, काजल जाटव, करिश्मा गुर्जर, प्रिया वर्मा, कोमल मीना एवं राजकीय कन्या विद्यालय की छात्रा सहित महाविधालय कर्मचारी एवं कई युवाओं ने भी सहभागिता सुनिश्चित की|

यह भी पढ़ें :  शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत शाहपुरा से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now