महिला अधिकारिता विभाग ने 6 साल बाद पति-पत्नियों को आपसी सुलह से मिलवाया


डीग महिला अधिकारिता विभाग एवं रूरल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ऑल राउंड सोसाइटी द्वारा संचालित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र थाना कोतवाली डीग बहज निवासी पूजा ने थाना कोतवाली परिषद में संचालित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर आकर की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति तथा ससुराल वाले उसके के साथ मारपीट तथा अत्याचार कर रहे हैं पूजा मथुरा की रहने वाली है पूजा की एक बेटी है जिसका नाम रिया है वह 6 साल की है पति गुड़गांव में ड्राइविंग का कार्य करता है पूजा का पति राजेश अपने माता-पिता का अकेला पुत्र है उसकी दो बहने हैं महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की काउंसलर विनीता पचौरी तथा प्रियंका शर्मा ने दोनों की काउंसलिंग करके समझायेश की तो दोनों साथ रहने को तैयार हो गए दोनों ने निम्नसर्तो पर राजीनामा किया पूजा अपने सास से लड़ाई झगड़ा नहीं करेगी तथा उसकेसास ससूर भी उसके साथ लड़ाई नहीं करेंगे कोई भी बात करनी होगी तो पति के द्वारा जाएगी पति पूजा तथा उसकी बेटी भरण पोषण उसका पति राजेश स्वयं करेगा तथा पूजा के साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं करेगा पूजा भी बिना बताए अपनी मायके नहीं जाएगी तथा दोनों शांति से रहेंगे|


यह भी पढ़ें :  कवि सोहनलाल शर्मा "प्रेम" होंगे श्रीनाथद्वारा में ब्रजभाषा विभूषण मानद-उपाधि से अलंकृत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now