कुशलगढ़| सोमवार को महिलाओं का दशा माता पर्व होने से दिन में मंदिर और पीपल वृक्ष पर महिलाओं ने की व्रत रखकर पूजा अर्चना की महिलाओं ने दिन भर व्रत रखकर और सज धज कर श्रृंगार करके अपने हाथों में भी मेहंदिया रचाई दशा माता पर्व को लेकर सोमवार की शाम को दशा माता मंदिर पर महिलाओं का मां हाआरती में हुजूम उमड़ा और मां आरती का लाभ लेकर माताजी का आशीर्वाद लिया धूमधाम से गरबा रासभी खेला गया