वरिष्ठ नागरिक मंच के मासिक भजनों के कार्यक्रम में आनंद के साथ झुमी महिलाएं


भीलवाडा।गजानंद सरकार पधारो कीर्तन की तैयारी हे, छोटो सो गजानंद लालो खेले बालू रेत में, पल्लो लटके मैया को पल्लो लटके, मेरे दाता के दरबार में सब लोगोंका खाता, एक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए, पवन उड़ा कर ले गई रे मेरी मां की चुनरिया, म्हारा चारभुजा रा नाथ सिंगोली रा श्याम आदि भजनों से वरिष्ठ नागरिक मंच के मासिक भजनों के कार्यक्रम में महिला सदस्यो ने आनंद के साथ नाचते गाते हुए कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। महिला प्रमुख वीणा खटोड़, एवं भजन प्रमुख मंजुलता भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में मंजू खटवड, जतन हिंगड़, केसर पंवार, रतन देवी मुंदड़ा, शकुंतला बाफना, सुशीला मित्तल, चंदा मोदी, रेनू सक्सेना, उर्मिला माहेश्वरी, निर्मला लखोटिया, मंजुला जैन, प्रेम तापड़िया, विष्णु लढ़ा, साधना खंडेलवाल, चंद्रकांता लढ़ा, शकुंतला गोयल, भगवती, विमला सोमानी, शीला विजयवर्गीय, कांता भदादा, स्नेहलता पुरोहित, वीना खरबंदा, अनुराधा दाधीच, चंद्रकला लढ़ा, मधुलता लढ़ा, उर्मिला ओझा, विमला विजय, कलावती दरगड, सरोज अग्रवाल आदि उपस्थित थी।


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा में बेटी को कृष्ण बना लगाया चारभुजा के छप्पन भोग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now