ईएमयू शटल ट्रेन चालू कराने के लिए महिलाओं ने अपना समर्थन दिया; 205 वें दिन भी धरना दिया
दिल्ली के लिए डीग जिले से ट्रेन शुरू कराने को लेकर डीग वासियों ने गिरीश शर्मा युवा क्रांतिकारी बेटा के नेतृत्व में आज डीग रेलवे स्टेशन पर 205वें दिन महिलाओं ने धरना पर आकर अपना समर्थन दिया
गिरीश शर्मा ने बताया की दिल्ली के लिए डीग जिले से रेलगाड़ी चलती है तो यहां के आसपास के सैकड़ों गांवों को लाभ मिलेगा विश्व प्रसिद्ध जल महल होने के साथ अनेक पर्यटन स्थल एवं धार्मिक स्थल भी है इसके अलावा डीग से अनेक तहसील और गांव लगते हैं और मथुरा व डीग के ट्रैक के बीच में विश्व प्रसिद्ध गोवर्धन धार्मिक स्थल है यहां प्रतिदिन दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, देश विदेश व सभी राज्यों से लाखों परिक्रमार्थी आते है डीग के विश्व प्रसिद्ध जल महलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं एवं सभी छोटे बड़े व्यापारियों को लाभ मिलेगा, डीग से प्रतिदिन 5 रोडवेज बस, निजी बस, निजी वाहनों से हजारों की संख्या में लोग दिल्ली के लिए जाते हैं,
इस मौके पर गीता शर्मा, त्रिवेणी शर्मा ,शकुंतला ,कमला ,पिस्ता प्रजापति, मनीषा शर्मा ,पूजा ,रीना ,रेखा दिव्या कृष्णा आदि मौजूद थे रिपोर्टर अमरदीप सेन डीग भरतपुर