अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिलाओं ने मनाया लहरिया महोत्सव
सवाई माधोपुर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला जिला महिला इकाई सवाई माधोपुर ने वन विहार एवं लहरिया महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला महिला अध्यक्ष सुमन गोयल की अध्यक्षता में उन्होंने एक मीटिंग का भी आयोजन किया जिसमें आगामी माह 17 सितंबर रविवार को वी टी रोड मानसरोवर ग्राउंड जयपुर में होने वाले विशाल वैश्य महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा महिला एवं पुरुषों की भागीदारी हेतु व्यापक जन संपर्क अभियान प्रारंभ करके, उन्हें जयपुर जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, साथ ही वैश्य समाज के उत्थान के लिए भीभिन्न प्रोग्रामों का आयोजन जिला कार्यकारिणी के साथ मिलकर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया । जिला महामंत्री चित्र जी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दी एवं विभिन्न प्रकार के गेम खेलें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुमन गोयल, जिला महामंत्री चित्रा जैन, कोषाध्यक्ष रेनू गोयल, मीनाक्षी मंत्री, रेखा ,कोमल, मंजू जैन, ममता जैन ,अनीता जैन ,मोनिका जैन ,सुनीता जैन, ममता , सोनीका, ममता सिंगल ,रानी लोहिया, निशा लोहिया , सोना अग्रवाल, सोना गुप्ता , दीपा गर्ग, सीमा बंसल, शानू बंसल , चंदना जैन ,विजय जैन ,मीना गर्ग इत्यादि महिलाओं ने भाग लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।