मूसलाधार बारिश में बेटियों को न्याय दिलाने एबीवीपी “न्याय पदयात्रा” की सह-यात्री बनीं “बाढ़ खुर्द” गांव की महिलाएं

Support us By Sharing

मूसलाधार बारिश में बेटियों को न्याय दिलाने एबीवीपी “न्याय पदयात्रा” की सह-यात्री बनीं “बाढ़ खुर्द” गांव की महिलाएं

तीसरे दिन ध्वस्त जल प्लावित सड़कों पर जारी रही अभाविप की “न्याय पदयात्रा”

भट्टी में जलती बिटिया की इज्ज़त, हैवानों को संरक्षण देने में व्यस्त प्रदेश सरकार: अभाविप

जिस प्रदेश की गरिमा कभी बेटियों ने बचाया, आज उनकी इज्ज़त बचाने में नाकाम प्रदेश सरकार: होशियार सिंह मीणा

सत्तापोषित हैवान भट्टी में झोंक रहे बेटियों और प्रदेश की इज्ज़त, डुबा रहे प्रदेश का गौरव: अभाविप

“रक्षक” की भूमिका का चोला ओढ़ “भक्षक” का कार्य कर रही प्रदेश सरकार: अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राजस्थान सरकार के चलते प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार,बढ़ रहे दुष्कर्म के प्रकरण व पेपर-लीक जैसी घटनाओं के विरुद्ध “न्याय पदयात्रा” का आज चौथा दिन रहा, आम जनों से संवाद के साथ यह यात्रा गंगापुर सिटी से पिपलाई गांव तक पहुंची। दो दिन पूर्व प्रदेश में भीलवाड़ा से लोमहर्षक घटना सामने आई, जिससे जनमानस का मन अत्यंत आहत हो उठा और आमजन अपनी पीड़ा यात्रियों से साझा कर रही है। इस यात्रा मार्ग में पड़े ‘बाढ़ खुर्द’ गांव की महिलाओं ने अभाविप के इस अभियान को जाना और लगभग 500 मीटर तक सह-यात्री बन प्रतीकात्मक रूप में यात्रा का समर्थन किया और अभाविप की इस पहल को सराहा। ध्वस्त जनप्लावित सड़कों और भीषण बारिश में भी “बेटियों के सम्मान” दिलाने और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाओं पर कोई ठोस कदम ना उठा रही राजस्थान सरकार के विरुद्ध जन जागरण करते यह यात्रा निरंतर चल रही है।

राजस्थान के करौली से 3 अगस्त को प्रारंभ हुई यह न्याय पदयात्रा कुडगांव, गंगापुर, बाढ़ खुर्द से होते हुए आज शाम पीपलाई पहुंची, जहां जनसभा का आयोजन किया गया। संवाद के साथ विद्यार्थी परिषद की यात्रा बढ़ रही है, जहां स्थानीय जनों से भी बात कर उनकी समस्याओं को कार्यकर्ता जान रहे हैं और उन्हें इस यात्रा के ध्येय के विषय में अवगत करा रहे हैं। प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर बारिश कहर बरपा रही है। सड़कों पर नाली का पानी है और रास्ते में गढ्ढे ज्यादा हैं, समतल-भूमि कम फिर भी प्रदेश में ‘जंगलराज खत्म कराने’ और “न्याय व्यवस्था को सुदृण कराने” को निकली यह यात्रा निरंतर निश्चित पथ पर आगे बढ़ रही है। संध्या में पीपलाई में जनसभा का आयोजन किया गया, जहां अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनकी समस्याएं जानी। 3 अगस्त को भीलवाड़ा में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसे जलती भट्टी में जला दिया जाता है, 13 जुलाई को करौली में बहन के साथ दुष्कर्म कर उसपर तेज़ाब फेंक दिया जाता है तथा जोधपुर के ओसियां में 6 साल के बच्चे के साथ उसके परिवार के सदस्यों को भी जला दिया जाता है, ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। प्रदेश में आम जनता में प्रतिदिन आ रहीं ऐसी घटनाओं से भय व्याप्त है, युवा सरकार की नीतियों से नाखुश हैं और बेटियों को सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। अभाविप द्वारा चलाई जा रही इस यात्रा को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है और सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने की क्षमता भी जागृत हो रही है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा ने कहा कि,” जनमानस सरकार की नीतियों से काफी व्यथित है, प्रदेश में दिनदहाड़े अमानवीय कृत्यों को बेलगाम तरीके से अंजाम दिया जा रहा है और इसी प्रकार सवाई माधोपुर विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि सरकार इन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। दुष्कर्म जैसे वीभत्स अपराधों के लगभग सभी मामलों में सरकार से जुड़े लोगों के लिप्तता की बात सामने आती है। जिस सरकार से आमजनों को सुरक्षा की उम्मीद की जाती है, उसी सरकार के लोग उन दरिंदों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिस पुलिस का प्रयोग कानूनी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किया जाना चाहिए, उसका प्रयोग इन स्थितियों पर आवाज उठाने वालों के मुंह बंद करने और डंडे बरसाने के लिए किया जा रहा है।”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जयपुर प्रांत के सवाई माधोपुर विभाग की विभाग छात्रा प्रमुख अंजलि चौरसिया ने कहा कि,” प्रदेश में रोज़ दुष्कर्म जैसे अमानवीय मामले की खबरें सामने आ रहीं हैं। जिस प्रदेश की महिलाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आज उस प्रदेश में गहलोत सरकार की बदौलत उसे आजादी के पहले से भी बत्तर स्थिति है। इसी प्रकार गंगापुर सिटी जिला संयोजक मनोज सैनी बताया कि बेटियों के मन में भय व्याप्त है, परिवारजन उन्हे बाहर कम निकलने की सलाह दे रहे हैं। कभी करौली , कभी भीलवाड़ा, कभी जयपुर रोज़ महिला संबंधी अपराधों को खबरें सामने आ रही हैं और कभी 14 वर्षीय बेटी की इज्ज़त ले भट्टी में झोंक दिया जा रहा है। ऐसे में बेटी की इज्ज़त के साथ, राजस्थान का गौरवशाली इतिहास जहां कभी बेटियों ने ही प्रदेश की गरिमा को बचाया आज उनकी इज्जत सरकार द्वारा संरक्षित हैवान ले रहे हैं। प्रदेश में एक बड़े बदलाव की जरूरत है और इस बदलाव को अभाविप की न्याय यात्रा से लाने का प्रयास किया जाएगा।”

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!