भरतपुर, 13 मार्च। कोमल राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति, रुदावल द्वारा केंद्रीय सरकार की महत्वाकांक्षी विश्वकर्मा कल्याण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में समूह की महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर गुणवत्ता युक्त 19 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।
ब्लॉक प्रभारी रूपवास ऋषि पाल ने बताया कि महिलाओं को मशीन वितरण के दौरान दिव्यांग, विधवा व एकल परिवार की महिला को आरक्षण देते हुए प्राथमिकता प्रदान की गई। जिससे यह महिलाए स्वयं के जीविकोपार्जन के साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में वृद्धि कर सकें। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ दिलाने हेतु महिलाओं ने अतिथियों व कोमल सीएलएफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी निधि गोसाईं जिला प्रबंधक, दुर्गेश कुमार जिला प्रबंधक, निर्मल कुमार जिला लेखा अंकेक्षण, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक व राजीविका की 50 महिलाएं उपस्थित थी।