स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चलायेंगी सस्ते गल्ले की दुकान
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरिया में शनिवार को जन वितरण प्रणाली अंतर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया। एडीओ पंचायत शंकरगढ़ विजय राज सिंह की अध्यक्षता में हुई खुली बैठक में गांव से दो स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया था। लगभग सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रशासन की देखरेख में आवेदक की घोषणा की कार्यवाही प्रत्याशियों के आवेदन की प्रक्रिया उपरांत कोरम की कार्यवाही संपन्न की गई। जिसमें समूह के महिलाओं द्वारा प्रतिभाग में आपसी तालमेल की बदौलत सभी के सर्वसम्मति से प्रशासन द्वारा कोरम की कार्यवाही विधिवत संपन्न करने के उपरांत निर्विरोध स्वयं सहायता समूह कोटेदार महिलाओं के चयनित होने की घोषणा किया।गौरतलब है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान वर्षों से मृतक आश्रित में रिक्त चल रही थी जिसके चलते ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही थी। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह को राशन कोटे की दुकान देने में वरीयता दी गई इसको लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के नाम राशन कोटा खुली बैठक में आवंटित हो गया। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर यदि महिलाएं काम करती मिले तो हैरान मत होइएगा अब शासन स्तर से ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राशन कोटा चयन में वरीयता देने के निर्देश दिए गए।जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं महिला ग्राम प्रधान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस मौके पर एडीओ पंचायत शंकरगढ़ विजय राज सिंह, अमरेश सिंह एडीओ आईएसबी, राममिलन सिंह ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सेन, रोजगार सेवक नीरज सिंह, महिला ग्राम प्रधान आशा सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह, बीट आरक्षी विवेक राय, ग्रामीण जन एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी सराहनीय रही।