भीलवाडा। शहर के कमला विहार स्थित राधाकृष्ण मंदिर सभी सनातनी भक्तों द्वारा अक्षय तृतीया के उपलक्ष में भगवान राधा कृष्ण को छप्पन भोग लगाया गया। मंडल की लीला चेचानी ने बताया की इस दौरान क्षेत्रीय महिला मंडल द्वारा घुंघटियो आडो आवे जी, आओ आओ सांवरिया बेगा आओ, यह लाल लंगोटे वाला है, ध्यान आज मैया का लगा कर देख लो सहित राधाकृष्ण, चारभुजा जी, मातारानी के विभिन्न भजनो की प्रस्तुतीयां दी गई। पंडित सांवरमल द्वारा प्रभु की आरती की। साथ ही महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इससे पुर्व मे अमावस्या के दिन भगवान के ठंडे मीठे रसीले सभी प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया। छप्पन भोग में उपस्थित सभी भक्त पुष्पेंद्र सिंह, सुनंदा सखी, पार्वती, भंवर कंवर, सत्यप्रभा सोमानी, सुमन तिवारी, सुमन, प्रतीक्षा, सूरज कंवर, आदि भक्त उपस्थित थे।