हलैना में पेयजल की किल्लत, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Support us By Sharing

हलैना|कस्वा हलैना की बेबर तिराया व वैर सडक किनारे बसे परिवारों की महिला-पुरूषों ने रविवार की देर सायं पीने के पानी की समस्या तथा जलदाय विभाग के नलों में गन्दा व बदबूयुक्त पानी आना से खफा होकर समाजसेवी राजरानी चौधरी व मिथलेश के नेतृत्व में बेबर तिराया पर जलदाय विभाग और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की भनक लगते ही जलदाय विभाग के अधिकारी च कर्मचारी इधर-उधर हो गए ओर दूर से ही महिलाओं के प्रदर्शन पर नजर लगाए रहे। प्रदर्शनकारी राजरानी चौधरी ने बताया कि वैर सडक मार्ग किनारे बसावट तथा जाटव,बेबर मार्ग,चाहर बस्ती,फौजदार बस्ती आदि में कभी-कभी जलदाय विभाग के नलो में पानी आता है,जो पानी आता है,वह गन्दा व बदबूयुक्त आता है। जिस पानी को पी नही सकते। पीने का पानी पडौसी गांव बेबर से लाना पड रहा है या आरओ प्लांट वाले से पैसा देकर क्रय करना पडता है। पानी की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया,उसके बाद भी समस्या का समाधान नही हो सका। इस इलाका में नट बस्ती में लगे डीपवोर से या वीर हनुमान मन्दिर की बडी पेयजल टंकी से आता है। उन्होने बताया कि पिछले 10 दिन से नलों में पानी नही आने तथा गन्दा व बदबूयुक्त पानी की रोकथाम नही होने से खफा होकर 7 अप्रेल का सायं 7ः15 बजे महिला-पुरूषों ने प्रदर्शन किया। यदि 15 अप्रेल तक पेयजल समस्या का समाधान तथा जल मिशन योजना से बनी पेयजल टंकी से पानी की सप्लाई और नई योजना से कस्वा में पाइप लाइन नही डाली गई,तो महिलाएं उप तहसील कार्यालय का धेराव करेंगी और 19 अप्रेल को होने वाले मतदान का बहिष्कार भी कर सकती हे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!